कंकाल तन्त्र
• हमारे शरीर में कुल अस्थियों की संख्या 206 होती है जन्म के समय शिशु में 270 अस्थियाँ होती हैं।
• अस्थियों का अध्ययन 'Osteology' कहलाता है।
• अस्थियों का 20% भाग जल होता है। शेष का 2/3 भाग अकार्बनिक लवणों (मैग्नीशियम, कैल्सियम, फास्फोरस) का तथा 1/3 भाग कार्बनिक लवणों (अधिकांशत: प्रोटीन) का
होता है ।
• कंकाल के विभिन्न भागों में अस्थियों की संख्या निम्न प्रकार से होती है
⏩खोपड़ी - 22 अस्थियाँ (कान की अस्थियों सहित 28)
⏩मेरुरज्जू - 34 अस्थियाँ (शिशु में), 27 (वयस्क में)
⏩पसलियाँ - 12 जोड़ी (या 24)
⏩ प्रत्येक भुजा (हाथ में) में 32 अस्थियाँ
⏩प्रत्येक पैर में 31 अस्थियाँ -
⏩ सीने की हड्डी (Sternun) = 1
⏩शरीर की सबसे छोटी अस्थि - स्टेप्स (कान में ) शरीर की सबसे लम्बी, मजबूत व बड़ी अस्थि-फीमर (जाँघ में)
⏩ह्यूमरस : हाथ में कोहनी से कँधें के बीच बाँह में स्थित हड्डी।
⏩श्रोणिमेखला : कूल्हे की हड्डी ।
⏩अंसमेखला (Collor bone) : यह गर्दन की हड्डी है जो बच्चों में प्रायः खिसक जाया करती है ।
⏩नाखून, बाल आदि केरेटीन प्रोटीन होते हैं।
⏩मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी: ग्लूटस मैक्सीमस जो कूल्हे से जाँघ तक विस्तृत होती है ।
⏩ मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी: स्टेपेडियस है, कान की हड्डी स्टेप्स की गति को नियंत्रित करती है।
⏩पटेला: घुटने के ऊपर की हड्डी (पाली) ।
मेरे द्वारा दी गईं जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना । और दोस्त साथ ही आपको Most Important questions All exam ke liye chahiye तो नीचे link पर click करे ।
*और कोई जानकारी चाहिए तो social plugin पे जाए और cantact kre
0 टिप्पणियाँ